Breaking News

ऑनलाइन हाज़िरी के विरोध में प्राइमरी टीचरों ने ज़िलाधिकारी कार्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन, मुख्यमंत्री और बेसिक शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन

 

 

खबर दृष्टिकोण, अतुल कुमार

बाराबंकी। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों की डिजिटल/ऑनलाइन उपस्थिति लिए जाने और पंजिकाओं के डिजिटलीकरण को लेकर सोमवार को जनपद के प्राइमरी टीचरों का गुस्सा फूट पड़ा। उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ, बाराबंकी की जिलाध्यक्ष अलका गौतम के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे जनपद के सैकड़ो प्राइमरी टीचरों ने जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया और डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री और बेसिक शिक्षा मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।

जिला अध्यक्ष अलका गौतम ने कहा कि सबसे पहले बेसिक शिक्षा परिषद हमारी मांगो को पूरा करे। जिसमें हमें हाफ आकस्मिक अवकाश प्रदान किया जाए, विषम परिस्थितियों में अगर देर हो जाती है तो स्पष्टीकरण के साथ उपस्थिति को मान्य किया जाए, राज्य कर्मचारियों के आधार पर हमें भी 30 ई एल दी जाए, प्राकृतिक आपदा की स्थिति में बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्पष्टीकरण के साथ शिथिलता बरतने के निर्देश दिए जाएं। श्रीमती गौतम ने कहा कि इन मांगो को पूरा किए बिना ऑनलाइन उपस्थिति से अध्यापकों पर मानसिक दबाव बढ़ रहा है। जबकि सभी शिक्षक शिक्षिकाएं अपने दायित्वों का अच्छी तरह से निर्वहन कर रहे हैं। आज इस मौके पर पूरे जिले भर के सैकड़ो शिक्षक शिक्षिकाएं एकत्रित हुए। सभी में भारी रोष व्याप्त है।

About Author@kd

Check Also

पहलगाम हमले में निर्दोष भारतीयों को आतंकियों द्वारा मौत के घाट उतारे जाने पर उग्र हुई भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक बुलंदशहर ने राष्ट्रीय के आवाहन पर माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम ज्ञापन जिला अधिकारी बुलंदशहर के द्वारा दिया गया

    खबर दृष्टिकोण वसीम खाँन   बुलन्दशहर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के संगठन के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!