मेरठ, । मवाना के मोहल्ला हीरालाल में करीब एक माह पूर्व लाखों के जेवर चोरी करने के बाद गुरुवार मध्य रात्रि नकाबपोश बदमाश फिर आ धमके। किशोरी को गनप्वाइंट पर लेकर संदूक में रखी 47 सौ रुपये की नकदी व अन्य समान लूटकर फरार हो गए। पुलिस कार्रवाई करने की बजाए घंटों मामले को दबाए रही। उक्त संबंध में पीड़ित ने थाने तहरीर दी है।मोहल्ला हीरालाल की सैनी वाली गली में अनिल पुत्र स्व. रिसाल सिंह का मकान है। 14 अगस्त को बदमाश लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर गए थे। बदमाश गुरुवार मध्य रात्रि फिर आ धमके। रात लगभग 12.30 बजे अनिल की बेटी आंचल बाथरूम के लिए गई थी कि इस बीच हथियारबंद नकाबपोश तीन बदमाशों ने उसे कवर कर संदूक में रखे 47 सौ रुपये व कीमती सामान भी ले गए। इस बीच किशोरी की चीख निकलने पर जाग हो गई और बदमाश धमकी देते हुए फरार हो गए। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज होगी।