खबर दृष्टिकोण आलमबाग |आशियाना थाना क्षेत्र की एलडीए चौकी के सामने बने जलाशय में बुधवार सुबह अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकाला लेकिन उसकी शिनाख्त नही हो सकी। फिल्हाल शव को मर्चरी में रखवा दिया गया है। मौके पर मौजूद एलडीए चौकी के प्रभारी संदीप मिश्रा ने बताया कि उनकी चौकी के सामने ही आशियाना चौराहा है और चौराहे पर ही एक फव्वारा लगा है। मंगलवार रात से लगातार बारिश हो रही थी जिसकी वजह से जलाशय पूरा भरा हुआ था। बुधवार को बारिश हो रही थी तभी राहगीरो ने एक व्यक्ति के डूबने की सूचना दी। जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उतराते शव को बाहर निकाला लेकिन उसकी शिनाख्त नही हो सकी। चौकी प्रभारी के मुताबिक मृतक की उम्र 45 से 50 वर्ष के बीच की थी वहीं उसने मटमैले रंग का सर्ट और काले रंग की पैंट पहन रखी थी। चौकी प्रभारी की माने तो मृतक आस पास के इलाके में ही घूम घूमकर भीख मांगता था और फिर रात में खाना खाने के बाद यहीं सो जाता था।