ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिये दक्षिणी जोन पुलिस ने कमर कस ली है बुधवार को निगोहां पुलिस ने एक मनबढ दबंग पर यूपी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की। शातिर अपराधी पर मारपीट व जान से मारने की धमकी कई मुकदमें दर्ज है।
निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया आगामी लोकसभा चुनाव में शांतिभंग की आशंका के चलते मनबढ दबंग पंकज द्विवेदी उर्फ उदित निवासी निगोहां के खिलाफ 3(1)यूपी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी हैं। पंकज पर थाने में मारपीट व जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओ में क ई मुकदमें दर्ज है।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया आगामी लोकसभा चुनाव में माहौल बिगड़ने व खलल डालने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।आगे भी मनबढ दबंगो व अपराधियों को चिन्हित कर गुंडा एक्ट की कार्यवाही की जायेगी।