Breaking News

छेड़छाड़ से आहत छात्रा ने की आत्महत्या

 

बुलंदशहर, । छेड़छाड़ से आहत कक्षा दस की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि इस मामले में गांव में पंचायत भी हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपित सहपाठी को हिरासत में ले लिया है।शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी कक्षा 10 में पढ़ती थी। किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया कि आठ अक्टूबर को बेटी स्कूल गई थी। स्कूल में गांव के ही एक सहपाठी ने बेटी के साथ छेड़छाड़ करते हुए प्यार का प्रस्ताव रखा था। विरोध करने पर सहपाठी मारपीट पर उतारू हो गया था। बेटी की शिकायत पर प्रधानाध्यापक ने छात्र को डांटने और उसका स्कूल से नाम काटने का आश्वासन दिया था। स्कूल से लौटने के बाद बेटी ने पूरा वाक्या स्वजन को बताया था। इसको लेकर गांव के जिम्मेदार लोगों की पंचायत हुई। पंचायत में सहपाठी ने छेड़छाड़ करने से साफ इन्कार कर दिया और भविष्य में कोई गलती न करने का आश्वासन भी दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। शनिवार को छात्रा स्कूल पहुंची तो छेड़छाड़ की घटना को लेकर तरह-तहर की चर्चाएं होने लगी। इससे परेशान छात्रा ने प्रधानाध्यापक से फिर शिकायत की तो उन्होंने स्कूल की बदनामी कराने की बात कहकर उल्टे छात्रा को डांट दिया। इसके बाद छात्रा ने घर पहुंचकर छत के पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।छात्रा के साथ छेड़छाड़ और आत्महत्या का मामला उस समय प्रकाश में आया, जब इसी स्कूल में कक्षा 12 में पढऩे वाले छात्रा के फुफेरे भाई ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर ट्वीट किया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपित छात्र के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।मामला छेड़छाड़ का नहीं है। सहपाठी छात्र छात्रा को देखकर हंसा था और दोनों पक्षों ने बैठकर मामले में सहमति बना ली थी। किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी थी। शनिवार को स्कूल से लौटने के बाद छात्रा ने आत्महत्या की। पीडि़त छात्रा के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित छात्र को हिरासत में ले लिया है। कुछ अन्य लोगों की जांच भी कराई जा रही है।संतोष कुमार सिंह, एसएसपी।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!