Breaking News

न्याय पाने के लिए तीन दिनों से लगा रही थाना व चौकी के चक्कर, 

 

सरोजनीनगर पुलिस तीन दिन बीत जाने के बावजूद नहीं दर्ज की रिपोर्ट

 

 

सरोजनीनगर-लखनऊ सरोजनीनगर इलाके में एक दुराचार की पीड़िता तीन दिनों से थाना व चौकी के चक्कर लगाने को विवश है लेकिन पुलिस ने अब तक पीड़िता का मुकदमा दर्ज नहीं किया और न हीं कोई कार्य वाई भी की ।सरोजनीनगर इलाके की रहने वाली दुराचार की युवती ने थाना पारा के सलेम पुर पतौरा निवासी शत्रोहन लाल गौतम का पुत्र सतीश गौतम जो एल एल बी का छात्र है ।युवती का आरोप है कि छात्र सतीश गौतम काफी दिनों तक शादी का झांसा देकर दूराचार करता रहा ।जब शादी के दबाव डाला तो उसने कहा कि आप परेशान न हो हम आप से शादी कर लेंगे ।अभी हमारे घर में किसी तरह की कोई परेशानी है ।जैसे ही दिक्कत कम हो जाएगी ।हम शादी कर लेंगे ।युवती को युवक द्वारा लगातार के झांसा देता रहा ।इसके बाद युवक ने अपना फोन बंद कर दिया तब युवती युवक के घर पहुंची ।जहां पर युवक के परिजनों से कहा कि सतीश ने हमारे साथ धोखा किया है हमसे शादी करने को कहा था ।अब मुकर रहा है इस पर युवक के परिजनों ने युवती को मारा पीटा और कहा कि अब दुबारा अगर आई तो जान से मार देंगे ।इससे परेशान होकर युवती ने थाना सरोजनीनगर में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्याय दिलाने की मांग की ।बावजूद इसके भी पुलिस ने कुछ भी नहीं किया ।युवती करीब तीन दिनों से सरोजनीनगर थाना व अमौसी चौकी के चक्कर लगाने को विवश है लेकिन न तो युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है और न ही कोई कार्यवाई भी कर रही है इससे युवती काफी परेशान है ।

About Author@kd

Check Also

जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में स्वदेश दर्शन 2.0 के कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक हुई संपन्न 

  खबर दृष्टिकोण ब्यूरो रिपोर्ट सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जिलाधिकारी शिविर कार्यालय …

error: Content is protected !!