अलीगढ़: अकराबाद थाना क्षेत्र के गोपी से धनौली चिनौली गांव जाने वाले रोड पर बुधवार दिनदहाड़े बाइक सवार तीन लोगों ने मुंबई के एक युवक को गोली मार दी। गोली युवक के गाल को चीरते हुए निकल गई। उसे गंभीर हालत में एएमयू के जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। युवक दो दिन पहले घर से निकला था। अलीगढ़ कैसे और क्यों आया कुछ नहीं पता। पुलिस की जांच में सामने आया है कि युवक को फोन करके किसी ने अकराबाद में बुलाया था।बुधवार दोपहर करीब 12 बजे गांव धनौली चिनौली के लोगों ने एक ही बाइक पर चार लोगों को भूपालगढ़ी मार्ग पर जाते देखा था। कुछ देर बाद करीब एक किलोमीटर दूर कच्चे चकरोड पर चारों लोग उतरे। तीन लोगों ने एक युवक से मारपीट की और गोली मारकर फरार हो गए। घायलावस्था में युवक किसी तरह नेशनल हाईवे स्थित गांव चांदपुर के पास दुकानों पर पहुंचा। जहां से पुलिस ने उसे जेएन मेडिकल कालेज भिजवाया। सीओ बरला सुमन कनौजिया ने बताया कि युवक ने अपना नाम मुंबई के थाणा जिला के थाना नारपोली के घी मंडी निवासी सौरभ झा बताया। गोली उसके गाल के आर-पार हो गई है। युवक ने बताया है कि करीब तीन महीने से किसी से फोन पर बात कर रहा था। उसी ने फोन करके उसे अकराबाद बुलाया। यहां लाकर गोली मार दी। मामला प्रेम प्रसंग का भी हो सकता है। काल डिटेल के आधार पर आरोपितों की तलाश की जा रही है।