दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से मिले इनपुट के बाद प्रयागराज में आतंकवादियों के स्लीपर सेल की धरपकड़ जारी है। मंगलवार को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ से जुड़े आतंकी जीशान की गिरफ्तारी और विस्फोटक बरामद करने के बाद एक और आतंकवादी को शहर के करेली इलाके से पकड़ा गया है। एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्कवायड) ने उसका नाम मोहम्मद ताहिर उर्फ मदनी बताया है। पता चला कि एटीएस उसे भी पकड़ने के बाद दिल्ली ले गई है जहां सभी आतंकवादियों से पूछताछ की जा रही है। संगमनगरी से दो आतंकियों के पकडे़ जाने से यह शहर अब एटीएस और एनआइए के राडार पर है। इन दोनों से जुड़े लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है। पहले जीशान और फिर ताहिर मदनी की करेली इलाके से गिरफ्तारी के बाद आतंकी नेटवर्क के लिहाज से प्रयागराज संवेदनशील हो गया है। जीशान तो पाकिस्तानी सेना से आतंकी हमलों की 15 दिन की ट्रेनिंग लेकर यहां आया था। कुंभ और माघ मेला के लिए दुनिया भर में विख्यात प्रयागराज में इन दो आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद अब एटीएस की निगाह उन दोनों के नेटवर्क के लोगों पर होगी। चुनाव और त्योहार के सीजन में आतंकी साजिश का पर्दाफाश होने के बाद अब पुलिस को भी सतर्कता बरतनी होगी।