बंथरा पुलिस से क्षेत्रीय जनता त्रस्त थाने पर पीड़ितों की नहीं होती सुनवाई
ऑडियो वायरल पर उन्ही लोगो को बुलाकर दरोगा ने सफाई दिलवाकर वायरल करवाया वीडियो
ऑडियो वायरल होने के बाद उच्च अधिकारी ने नहीं लिया संज्ञान
सरोजनीनगर-लखनऊ बंथरा थाना इलाके में एक दरोगा का घूस मांगने का ऑडियो गले की हड्डी बन कर रह गया है । ऑडियो वायरल के बाद दरोगा ने एक और हथकंडा बना डाला । जिन लोगों से ऑडियो में बातचीत हुई थी ।उन्हीं लोगों को बुलाकर चौकी पर सफाई दिलवाकर वीडियो वायरल करा दिया।अब ऑडियो व वीडियो दोनों पुलिस के लिए परेशानियों का सबब बन गया है।मामला बंथरा थाना इलाके के हरौनी चौकी का है । यहां के चर्चित दरोगा राजेश मिश्रा का पन्द्रह हजार रुपए घूस मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । दरअसल मामला लोनहा गांव का है। जहां के रहने वाले हरजिंदर सिंह व धर्मेंद्र उर्फ चमका से किसी बात को लेकर मवई पडियाना चौराहे पर नीरज ,शुभम व प्रभाकर से झगड़ा हो गया था।मामला चौकी तक पहुंचा ।जहां पर चौकी इंचार्ज राजेश मिश्रा ने मामले को रफा-दफा करने को लेकर फोन पर धर्मेंद्र उर्फ चमका से ₹15000 खुलेआम रिश्वत मांग रहे हैं।जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है ।बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद चौकी इंचार्ज व पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दरोगा ने दोनों अभियुक्तों को चौकी पर बुलाकर एक वीडियो बनाकर वायरल कराया।जिसमें दोनों अभियुक्त बयान दे रहे हैं कि दरोगा को हमने पैसे नहीं दिया । यह ऑडियो मेरा नहीं है फर्जी है । दरोगा का ऑडियो व वीडियो दोनों कांड में अपने ही जाल में फंस गई ।बात साफ है कि अगर जांच हुई तो ऑडियो व वीडियो दोनों दरोगा के लिए मुसीबत का सबब बन सकता है ,लेकिन इस मामले को लेकर अभी तक कुछ अधिकारियों ने कोई संज्ञान में नहीं लिया है और ना ही दरोगा पर कोई कार्यवाही ही की गई है ।वही हरौनी चौकी इंचार्ज राजेश मिश्रा से फोन पर संपर्क किया गया परंतु फ़ोन भी उठाना मुनासिब नहीं समझा और फोन ही कट दिया ।उधर बंथरा थाना अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक़ आडियो वायरल का मामला संज्ञान में आया है जिसमें चौकी इंचार्ज राजेश मिश्रा की ही आवाज है जिसमें वह रिश्वत मांग रहे हैं फिलहाल ऑडियो उच्च अधिकारी के पास भेजा गया । और उच्च अधिकारी ही निर्णय लेंगे
उच्च अधिकारियों ने नहीं उठाया फोन
वायरल ऑडियो के संबंध में कई बार एडीसीपी सेंट्रल व एसीपी कृष्णानगर को फोन पर संपर्क किया गया परंतु फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझा