इलाज के बाद थाने पर की लिखित शिकायत , मुकदमा दर्ज ,
आलमबाग |
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में सप्ताह भर पूर्व एक पालतू देशी कुत्ते ने घर के निकट एक राहगीर पर अचानक से धावा बोल उसके प्राइवेट पार्ट को काट लिया जिससे राहगीर मौके पर खून से लथपथ हो किसी तरह लोकबंधु अस्पताल पहुंचा जहाँ डाक्टरों ने गंभीर हालत देख प्राथमिकी उपचार कर मेडिकल कॉलेज भेज दिया | अस्पताल में दो दिन भर्ती रहने के उपरांत छुट्टी पाने पर पीड़ित ने स्थानीय थाना कृष्णा नगर पहुँच कर कुत्ते मालिक के खिलाफ लिखित शिकायत की है | पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है |
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के प्रेम नगर मोहल्ले में रहने वाला संकल्प निगम बीते 3 सितम्बर की रात जागरण देखकर अपने घर वापस लौट रहा था इसी दौरान प्रेम नगर के शिव मंदिर मकान संख्या 585का / 115 में रहने वाले शंकर के पालतू कुत्ता अचानक से आक्रामक हो उनके प्राइवेट पार्ट पर हमला बोल दिया और बुरी तरह से काट लिया मौके पर कुत्ते के मालिक भी मौजूद रहे लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं किया | खून बहता देख तुरंत उपचार के लिए लोकबंधु अस्पताल गए जहाँ से डॉक्टरों ने गंभीर हालत देख मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया | वहीं मेडिकल कालेज में दो दिन भर्ती कर उनका उपचार किया गया | अस्पताल से छुट्टी पाने के बाद पीड़ित स्थानीय कृष्णा नगर थाने पर पहुंचकर कुत्ते मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है |
इन्सेन्ट
कुत्ता मालिक पुलिस हिरासत में , कुत्ते को ले गई नगर निगम की टीम,
कुत्ता के आक्रामक रवैये के कारण कृष्णा नगर पुलिस दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए शनिवार को कुत्ता मालिक प्रेम नगर निवासी शंकर को हिरासत में ले लिया है वहीं नगर निगम की टीम बुलाकर कुत्ते को नगर निगम के सुपुर्द कर दिया गया | वहीं कुत्ते को लेने आई नगर निगम जोन पांच के आरआई रमेश गिरी ने बताया की कुत्ता मालिक द्वारा नगर निगम से कुत्ते का लाइसेंस नहीं बनवाया गया है और न ही वैसिनेटेड कराया गया है | कुत्ते को इंदिरा नगर स्थित गरारा श्वान केंद्र भेज दिया गया जहाँ उसे पंद्रह दिनों तक रखा जायेगा |
कुत्ता को कुत्ता कहने पर कुत्ता मालिक भड़का,
कृष्णा नगर क्षेत्र के प्रेम नगर उस समय पशु प्रेम झलक पड़ा जब कार्यवाई के लिए पहुंची स्थानीय पुलिस व नगर निगम की टीम ने कुत्ता मालिक के सामने कुत्ते शब्द से सम्बोधित कर दिया जिस पर कुत्ता मालिक व उसके भाई भड़क गए और कहा कि इसे कुत्ता न कहे यह हमारा भतीजा है जिसका नाम रोनी पांडेय है नाम लेकर सम्बोधित करे कुत्ता न कहे और उनके आँखों में आँशु झलक पड़ा