हिंदी को सक्षम व समर्थ भाषा बनाने में अलग अलग क्षेत्रों के लोगो ने निभाई भूमिका
सरोजनी नगर । चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड के तत्वाधान मे हिन्दी दिवस पर हिन्दी भाषा से जुड़ी प्रश्नावली के माध्यम से यात्रियों के बीच प्रश्नोत्तरी आयोजित कर यात्रियों को पुरस्कृत करते हुए हिन्दी की महत्ता और उपयोगिता पर बल दिया गया। चीफ एयरपोर्ट आफिसर ने इस अवसर पर कहा कि हिन्दी को एक सक्षम और समर्थ भाषा बनाने में अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। यह आप सबके प्रयासों का ही परिणाम है कि वैश्विक मंच पर हिन्दी लगातार अपनी मजबूत पहचान बना रही है। सन 1949 में 14 सितंबर के दिन ही हिंदी को राजभाषा का दर्जा मिला था । जिसके बाद से अब तक हर साल यह दिन ‘हिंदी दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है। हिन्दी हमारी संस्कृति और परंपराओं के प्रति बढती वैश्विक रूचि का एक महत्वपूर्ण पहलू है। विश्वविद्यालयों, स्कूलों और अन्य संस्थानों में हिंदी के प्रति और अधिक जागरूकता पैदा करना हमारी प्राथमिकता है। इस अवसर पर सही जबाब देने वाले यात्रियों मे श्रीमती रजनी चौधरी, क्षितिज, भारत शुक्ल, विकास गोयल, डाक्टर लॉबी को चीफ एयरपोर्ट आफिसर सुरेश चन्द्र होता ने पुरस्कार स्वरूप हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने वाली ज्ञानबर्धक पुस्तके और पेन देकर सम्मानित किया। एयरपोर्ट प्रसाशन से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कार्यक्रम मे सहभागिता की।