सरोजनीनगर-लखनऊ सरोजनीनगर इलाके में एक युवती ने एल एल बी कर रहे युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप पुलिस को शिकायती पत्र देकर लगाया है ।सरोजनीनगर निवासी एक युवती ने थाना पारा के सलेमपुर पतौरा निवासी सत्रोहन लाल का पुत्र सतीश गौतम जी एल एल बी कर रहा है ।युवती का आरोप है कि सतीश गौतम ने शादी का झांसा देकर तीन वर्षो से शारीरिक शोषण कर रहा था ।जब युवती शादी के लिए कहती तो उसका कहना था कि कर लेंगे अभी घर में मामला है ।इसके लिए युवती के घर वाले भी शादी के तय्यार भी थे ।कारण दोनों परिवार एक ही जाति के है।सतीश गौतम ने युवती के माता पिता को भी विश्वास में ले लिया था ।युवती द्वारा बार बार शादी करने की बात करने पर युवक ने अपने फोन नंबर बंद कर दिए ।तब युवती युवक के घर गई और युवक के घर में शिकायत की और कहा कि आपके लड़के ने हमारे साथ धोखा किया है ।इस युवक के परिवार वालो ने युवती को मारा पीटा और कहा कि अब दोबारा मत आना नहीं तो जान से मार देंगे ।युवती ने युवक के बारे में पता किया तो जानकारी हुई कि यह युवक कई लड़कियों के साथ ऐसा कर चुका है जो एक सातिर किस्म का व्यक्ति है ।उन्हें शक है उसने मेरा कही वीडियो न बना लिया हो जिससे हमें ब्लैकमेल कर सकता है ।पुलिस को शिकायती पत्र देकर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्याय दिलाने की मांग की है ।



