Breaking News

चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

 

आगरा,। शहर में स्ट्रीट लाइट चोरी करने वाला गैंग सक्रिय था। यह गैंग वीआइपी रोड से अधिक स्ट्रीट लाइट चोरी करता था। इसके बाद कबाड़ियों को बेच देते थे। गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। इनके कब्जे से चोरी की गई स्ट्रीट लाइट भी बरामद हुई हैं।इंस्पेक्टर सदर अजय कौशल ने बताया कि चैकिंग के दौरान स्ट्रीट लाइट को चोरी करने वाले गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। ताजगंज के पुरानी मंडी मोहल्ला निवासी सनी राठौर, सनी दीक्षित उर्फ बिहारी और गुम्मट निवासी विनोद को गिरफ्तार किया है। सनी मूल रूप से औरैया का रहने वाला है। उनके पास से तीन एलईडी, 11हत्थे एल्युमिनियम , छह प्लेट, 3 लाइट के पार्ट, 3 गोल्डन कलर कैप बरामद की हैं। गिरफ्तार किए गए शातिरों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह शहर में घूम कर रेकी करते थे। इसके बाद तड़के चार बजे सीढ़ी रखकर स्ट्रीट लाइट खोल लेते थे। पकड़े जाने पर कहते थे कि वह कारीगर हैं। नई लाइट लगाने आए हैं। इस कारण कोई शक नहीं करता था। पांच हजार की लाइट को 500 से एक हजार रुपये में कबाड़ी को बेच देते थे। गैंग ने सबसे अधिक स्ट्रीट लाइट फतेहाबाद और माल रोड से चोरी की हैं।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!