Breaking News

सम्मेलन के साथ किया सम्मान

 

रविकान्त तोमर

मथुरा। अखिल भारतीय स्वर्णकार जन जागृति एसोसिएशन एवं सोनी समाज सेवा समिति के द्वारा परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों व सरकारी सेवा में कार्यरत स्वजातीय बंन्धुओं का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ।परिचय सम्मेलन के द्वारा 14 रिश्ते भी तय हुए।इस अवसर पर एससी एसटी आयोग यूपी के सदस्य पूर्व विधायक श्याम सिंह अहेरिया ने कहा कि परिचय सम्मेलन आज के समय में समाज की महती आवश्यकता बनते जा रहे हैं, ऐसे परिचय सम्मेलन में वर-वधू का चयन आसान तरीके से हो जाता है। केंद्रीय अध्यक्ष छगन लाल वर्मा ने कहा कि आज के व्यस्त समय में अभिभावकों को अपने विवाह योग्य बेटे-बेटी के रिश्ते तलाशने में कठिनाई हो रही है। परिचय सम्मेलन एक ऐसा मंच है जो दो परिवारों को आपस में मिलाता है। परिचय सम्मेलन अब हर समाज की आवश्यकता बनते जा रहे हैं।इस अवसर पर सरकारी सेवा में कार्यरत 50 स्वजातीय बंन्धुओं का सम्मान भी किया गया।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में गंगा बाबा,किशन सिंह वर्मा,जगदीश सोंनी,प्रशासनिक अधिकारी गोविन्द वर्मा,डा.राजीव बटिया ,डॉ. प्रवीन वर्मा,राकेश वर्मा,हजारी लाल, मोहन लाल सोंनी,प्रदेश अध्यक्ष के.के.वर्मा,आदि उपस्थित रहे।इस अवसर पर सुजीत वर्मा,सुनील वर्मा,नारायन दास वर्मा,दीपक वर्मा,बॉबी वर्मा,राखी वर्मा,ओमप्रकाश वर्मा पलसों वाले,दिनेश वर्मा,अनिल वर्मा,राजीव वर्मा,राकेश कुमार,सुरेश चंद्र,मनीष वर्मा,महेश वर्मा,मोहन लाल,मुकेश वर्मा,राजेंद्र दद्दा,नवीन सौनी,मनोज वर्मा सहित भारत बर्ष के विभिन्न प्रांतों के स्वजातीय बंधू उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश वर्मा ने व संचालन बीके वर्मा व सुजीत वर्मा ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा व सौरभ वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!