Breaking News

जिलाधिकारी ने आप्रेशन कायाकल्प अवधारणा उद्देश्य के सम्बन्ध में ग्राम प्रधानों संग बैठक की

 

 

रिपोर्ट मो०अहमद चुनई

 

पुरवा उन्नाव बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी ने आप्रेशन कायाकल्प अवधारणा, उद्देश्य और आवश्यकता एवं मुख्य मंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा परिकल्पित आप्रेरेशन कायाकल्प के उद्देश्य से जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में निराला प्रेक्षागृह में ग्राम प्रधानों ए0डी0ओ0 पंचायत, खण्ड विकास अधिकारी आदि के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों को 19 मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं से आच्छादित किये जाने एवं ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आने वाले परिषदीय विद्यालयों को 19 पैरा मी0 से संतृप्त कराये जाने के संबंध में उपस्थित ग्राम प्रधानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पठन-पाठन के स्तर में सुधार किये जाने हेतु विद्यालयों की आधारभूत सुविधाओं को बाल मैत्रिक मापदंडों के अनुरूप बेहतर बनाने, लेवल वाइस लर्निंग की व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू किये जाने, बच्चों के पठन-पाठन की व्यवस्था उनके वास्तविक शैक्षिक स्तर को चिहिन्त करने एवं ग्राम वासियों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने एवं ग्राम सभाओं के सम्पूर्ण विकास के साथ ही एक बेहतर राष्ट्र के निर्माण हेतु चलाया गया एक महत्वाकांक्षी अभियान के तहत जनपद उन्नाव के चयनित 320 ग्राम पंचायतों में मुख्य मंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा परिकल्पित आॅपरेशन कायाकल्प के तहत माॅडल विद्यालय की रूप रेखा तैयार कर खण्ड विकास अधिकारियों को दें। जिसके तहत विद्यालयों में कार्य कराया जाना है।

जिलाधिकारी ने बताया कि आप्रेरेशन कायाकल्प के प्रमुख कार्य जो होने हैं उनमें प्रमुख रूप से शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल, बालक/बालिका/दिव्यांग शौचालय, बालक/बालिका मूत्रालय, शौचालयों एवं मूत्रालयों में नल जल की आपूर्ति, टाइलीकरण, हैण्ड वाशिंग यूनिट, श्यामपट् रसोईघर, सबमर्सिबल पम्प व ओवर हेड टैंक के साथ पाइप वाटर कनेक्शन, दिव्यांग शुलभ रैम्प एवं रेलिंग, वायरिंग एवं विद्युत करण संयोजन, फार्नीचर डेस्क बेंच, समुचित रंगाई पुताई तथा विद्यालय बाउण्ड्रीवाल गेट के साथ विद्यालयों का कायाकल्प कराये जाने हेतु चयनित ग्राम प्रधानों से माॅडल डिजाइन शासन द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों के तहत तैयार कर तत्काल खण्ड विकास अधिकारियों को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये।

मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल ने उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि चयनित ग्राम पंचायतों के प्रधानों से निरन्तर सम्र्पक बनाते हुए माॅडल डिजाइन उच्च प्राथमिक विद्यालय 2022-23 के निर्देशों का अनुपालन करते हुए ग्राम प्रधानों के माध्यम से तैयार कर निर्धारित समय में कार्य को पूरा कराने में सहयोग करे।

बैठक में ग्राम प्रधान, जिला बेसिक शिाक्षाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, ए0डी0ओ0 पंचायत सहित अन्य विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

कांशीराम की पुण्यतिथि पर सपा नेताओं ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव: समाजवादी पार्टी कार्यालय में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!