प्रयागराज शहर के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में शनिवार रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान लाठियां भी भांजी गईं। इससे अपराधी सारिम जख्मी हो गया। उसका एक पैर टूट गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों पक्ष के युवकों की आम शोहरत ठीक नहीं बताई जाती है।खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला मोहल्ले का रहने वाला मुकुल शनिवार रात किसी काम से दरियाबाद गया था। वहां से वापस घर लौट रहा था। आरोप है कि कार सवार मुकुल का अर्सलान और सारिम नामक युवकों ने बाइक से पीछा किया। अटाला पहुंचने पर उसे तमंचा सटा दिया गया। इसी बीच मुकुल ने अपने साथियों को फोन कर दिया और वहां टीपू समेत कई युवक आ गए। फिर दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडा और राड चला। इससे सारिम का एक पैर टूट गया। इससे वहां खलबली मच गई। सूचना मिलने पर जब तक पुलिस पहुंची, अभियुक्त गण वहां से भाग चुके थे।इंस्पेक्टर खुल्दाबाद वीरेंद्र सिंह यादव कहना है कि टीपू अटाला और सारिम अपराधी हैं। इन पर शाहगंज पुलिस ने कार्रवाई की थी। मारपीट में सारिम का एक पैर टूटा है। वह भी अपराधी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
