मथुरा , थाना वृंदावन की पुलिसचौकी जैंत क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे फाटक जैंत के समीप रेलवे लाइन से पुलिस ने गांव जैंत निवासी धारासिंह पुत्र वासुदेव जाटव आयु 19 वर्ष का शव बरामद किया है। चौकी प्रभारी जैंत अरुण पवार ने बताया कि मृतक युवक शुक्रवार की रात्रि को जंगल में शौच करने के लिए गया था। इसी बीच ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। शव का पंचायतनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
