ग्रामीण लूटते रहे शराब की पाउच
बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के मनियर-सिकंदरपुर मार्ग पर पश्चिम पटखौली गांव के सामने रविवार की रात करीब आठ बजे कार के धक्के से बाइक सवार मनियर टुकड़ा नंबर दो निवासी राजेश यादव घायल हो गया। वह सड़क पर तड़पता रहा। बाइक पर लदी अवैध शराब के पाउच की बोरी फटकर बिखर गयी, जिसे ग्रामीणों ने लूट लिया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया। घटना के बाद चालक कार लेकर भाग निकला।युवक बाइक पर अवैध शराब के पाउच की बोरी लेकर जा रहा था। इसी बीच कार के धक्के से बाइक सवार गाड़ी सहित दूर जा गिरा। बाइक लदी बोरी के फट जाने से उसमें रखा शराब का पाउच इधर-उधर बिखर गया। वाहनों की टकराने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। कुछ लोगों ने घायल को अस्पताल भेजवाया, वहीं कुछ बिखरे पाउच काे लूटने में जुटे रहे। पुलिस भी मौके पर पहुंच कर कार की तलाश में जुट गयी। पुलिस का मानना है कि युवक शराब की सप्लाई देने के लिए जा रहा था। इसी वक्त घटना यह घटना घटी है। मामले की छानबीन की जा रही है। पाउच लूटने की घटना को लेकर लोगों में कई तरह की चर्चा होती रही।वैसे पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
