आलमबाग,
एलडीए कालोनी के सेक्टर डी 1 में रविवार दोपहर
आयुर्वेदविद्व के दिशा निर्देश में बेसिल आयुर्वेदिक प्रतिष्ठान का उद्घटान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्यमंत्री नानक चन्द्र लखमानी उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी द्वारा फिता काट कर विधिवत हवन पूजन संग किया गया I इस दौरान प्रतिष्ठान संचालक द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत अंग वस्त्र भेंट कर किया गया I इस दौरान गिरिश चंद्र ललित कला अकादमी (राज्यमंत्री), गंगाराम अंबेडकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मिशन सुरक्षा परिषद समेत कई लोग उपस्थित रहे I