Breaking News

शीशा का प्‍लेट उतारने के दौरान हादसा, एक मजदूर की मौत

 

 

वाराणसी। काशी विश्‍वनाथ धाम कॉरिडोर निर्माण कार्य में एक बार पुन: हादसा हुआ। कारिडोर में मालवाहक मिनी ट्रक से शीशा उतारते समय असावधानी से शीशा गिर गया जिससे एक मजदूर की मौत हो गई और एक मजदूर घायल हुआ। एक अन्य के सहायता करने में हाथ पर खरोंच आयी। अस्पताल पहुंचाए गए घायल खतरे से बाहर हैं। मृतक और घायल को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी और इलाज निश्‍शुल्क कराया जाएगा। कारिडोर लिए एक वाहन में शीशा आया था जिसे ललिता घाट के ऊपर उतारा जा रहा था। उसी दौरान शीशा गिरने से मजदूर को गम्भीर चोट।आई। इन घायलों को तत्काल सभी को मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा भेजा गया। जहां एक मजदूर की मौत हो गई। अन्‍य घायलों का उपचार चल रहा है। मृतक मजदूर की शिनाख्त शिन्टू (25 वर्ष) पुत्र वकील निवासी बबुरी जिला चंदौली का बताया जा रहा है। शव को मर्चरी में रखा गया है।काशी विश्वनाथ कारिडोर में इस साल कई हादसे हुए। इसमें एक जनवरी को सुबह ललिता घाट के पास निर्माण कार्य के दौरान सुबह गोयनका छात्रावास परिसर का एक हिस्सा गिर गया। इसमें दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि सात घायल है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!