कानपुर देहात, । अकबरपुर में इटावा कानपुर हाईवे पर कार का पहिया बदलते समय बस की टक्कर से घायल तीसरे घायल ने दम तोड़ दिया। वहीं रात में ही दो की जान चली गई थी। दो भाइयों समेत तीन की मौत से परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।अकबरपुर के कुंभी के पास बरात से लौटते समय कानपुर के नवाबगंज निवासी प्रणव त्रिपाठी, गोगूमऊ चौबेपुर निवासी अतुल दीक्षित व उनके भाई मृदुल की कार का पहिया पंचर हो गया था। तीनों नीचे उतरकर उसे बदल रहे थे। इस दौरान बस ने तीनों को टक्कर मार दी थी। प्रणव व अरूण की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि मृदुल गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया था। जहां मृदुल की भी जान चली गई। मौत की खबर परिवार को मिली तो रोना पीटना मच गया। प्रणव कानपुर काकादेव के रतनदीप अस्पताल के संचालक के भाई हैं। वह लोग किसी पारिवारिक शादी में शामिल होने गए थे जिसमें कार अतुल चला रहे थे। थाना प्रभारी अकबरपुर विनोद मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Check Also
घर से मूंगफली बेचने निकले युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर गम्भीर रूप से हुआ घायल
खबर दृष्टिकोण सिधौली/ सीतापुर। साइकिल से मूंगफली बेचने निकले युवक को अज्ञात वाहन ने …