Breaking News

जनसमपर्क मार्ग की बदहाल सड़कों से परेशान लोगों ने किया धरना प्रदर्शन

 

एसडीएम सरोजनीनगर के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने किया धरना स्थगित,

सरोजनीनगर।

सरोजनी नगर दितीय वार्ड के अन्तर्गत अलीनगर सुनहरा, लाला खेड़ा, नरायनपुरी व आस पास के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों ने शुक्रवार सुबह कृष्णा नगर इलाके स्थित यातायात पार्क पर लाला खेड़ा सम्पर्क मार्ग पर उबड़-खाबड़ सड़कों को दुरुस्त कराने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने लगे। वहीं धरने की जानकारी होने पर एसडीएम सरोजनीनगर मौके पर पहुंचे और धरनारत प्रदर्शनकारियों को जल्द उनकी समास्याओं से निराकरण कराने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।
वहीं धरना प्रदर्शन कर रहे व्यापार मण्डल के नवयुवक अध्यक्ष कमलेश यादव, विनय सिंह, प्रताप सिंह समेत स्थानीय लोगों का कहना था कि यह इलाका करीब 35 वर्षों से नगर निगम के अन्तर्गत आता है। वहीं पिछले कई वर्षों से अलीनगर सुनहरा लाला खेड़ा सम्पर्क मार्ग बदहाल पडा हुआ है जिसपर काफी बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिसके कारण आएदिन दुर्घटनाएं होती रहती है। जिसकी शिकायत हमलोगो ने सांसद, विधायक व महापौर समेत अपने जनप्रतिनिधि से पहले भी कई बार कर चुके हैं लेकिन वहां से हमें सिर्फ आश्वासन ही मिला लेकिन हमलोगो की समास्याओं का निराकरण आज तक नहीं हो सका है। जिसके चलते सरोजनीनगर लाला खेड़ा सम्पर्क मार्ग का सुधार करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है। वहीं एसडीएम सरोजनीनगर ने मौके पर पहुंचकर जल्द उनकी समास्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!