बण्डल केबिल तार चोरी मुकदमा दर्ज
खबर दृष्टिकोण आलमबाग | आशियाना क्षेत्र के शारदा नगर रुची खंड में अंदर ग्राउंड बिछाने के लिए रखे एक बण्डल केबिल का तार चोरो ने चोरी कर लिया | कंपनी की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
मूलरूप से जनपद बाराबंकी सतरिख निवासी औसान पुत्र हरिनाथ के मुताबिक आरडीएसएस योजना के तहत रुची खंड में सेंट जोसेफ स्कूल के पास लगभग आधा किमी अंडरग्राउंड केबिल तार का बण्डल बिछाने के लिए उनकी कम्पनी को ठेका मिला हुआ है बीते 26 सितम्बर तार का बण्डल रखवाया गया था | चार दिन की छूटी होने के कारण काम बंद रहा बीते 3 अक्टूबर को जब वह कार्य कराने पहुंचे तो देखा कि तार का बण्डल अपने स्थान से चोरी हो गया था | जिसपर आशियाना थाने पहुँच शिकायत की | शिकायत पर पुलिस ने चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश में जुटी है |
