पीड़िता की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी,
आशियाना कोतवाली क्षेत्र का मामला,
आशियाना
आशियाना कोतवाली क्षेत्र में बेखौफ अपराधी पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर टप्पेबाजी व लूट जैसी घटनाओं को सफलता पूर्वक अंजाम दे पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं और स्थानीय पुलिस विफल होती नजर आ रही हैं I वहीं बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार को थाना क्षेत्र में रहने वाली अपनी बेटी से मिलने आई एक बुजुर्ग महिला को निशाना बना पुलिस कर्मी बन कीमती जेवर उतरवा लिए और जेवर के बदले कंकड़ थमा चलते बने I पीड़िता ने स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत की है वहीं पुलिस सीसी टीवी कैमरे में टप्पेबाजो का पहचान करने में जुटी हैं I
आलमबाग साकेत पुरी आजाद नगर निवासी सत्तर वर्षीय बुजुर्ग कंशना देवी पत्नी स्व वासुदेव प्रसाद की विवाहिता बेटी उर्मिला अपने परिवार संग आशियाना के रुचि खण्ड मकान संख्या एम आई जी1/125 में रहती हैं I पीड़िता के मुताबिक वह गुरुवार को अपने बेटी के घर वैक्सीन लगवाने आई थी इसी दौरान रुचि खण्ड द्वितीय मेन रोड पर दो युवकों ने अपने को पुलिस कर्मी बता रोका और बदन पर पहने जेवर को लेकर फटकार लगाते हुए जेवर उतारने को कहा I जब वह जेवर उतार रखने लगी तो एक युवक ने हाथ से जेवर ले लिए और कागज में लपेट थमा कर मोटरसाइकिल पर बैठ चलते बने I पीड़िता के मुताबिक कागज में कंकड़ के टुकड़े थे बदमाशों ने एक चेन, अंगूठी, सोने की बाली ले गए हैं I वहीं आशियाना कोतवाली प्रभारी बृजेन्द्र मिश्रा के मुताबिक पीड़िता ने लिखित शिकायत की है पीड़िता की शिकायत पर जांच कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है I
शारदा नगर में लगातार हो रही घटनाओं से पुलिस की गश्ती पर उठ रहा है सवाल
आशियाना क्षेत्र के शारदा नगर रजनी खण्ड रुचि खण्ड में लगातार हो रही लूट टप्पेबाजी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो चुका हैं साथ ही पुलिस की गश्ती पर सवाल उठने लगा हैं I बेखौफ बदमाशों ने तीन दिनों में बैंककर्मी से दिन दहाड़े असलहे के दम पर लूट, शिक्षिका से चेन लूट व बुजुर्ग महिला से टप्पेबाजी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो चुका हैं I