बागपत, । बेखौफ बदमाशों ने दुस्साहस की चरम सीमा ही पार कर दी। सिपाही को गोली मारने के मामले में मुखबिरी के शक में बदमाशों नेदिनदहाड़े कस्बा खेकड़ा के डिग्री कालेज में घुसकर छात्र पर फायर झोंका। गोली लगने से छात्र बाल-बाल बच गया। बदमाश धमकी देते हुए आराम से फरार हो गए। बदमाशों को पकड़ने के लिए ड्रोन उड़ाकर व ईख के खेतों में एसपी ने पुलिस बल के साथ कई घंटे ढूंढा, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।बुधवार रात करीब नौ बजे सिपाही अरुण कुमार पुलिस लाइन से खेकड़ा अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। उनकी डायल-112 की बाइक पर तैनाती है। काठा-बंदपुर संपर्क मार्ग पर ग्राम बंदपुर के मोड़ पर सिपाही को बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मार दी थी। आइजी प्रवीण कुमार ने मौका मुआयना किया था। घायल सिपाही गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती है। आपरेशन के बाद उनकी हालत में सुधार है। इस घटना के संबंध में खेकड़ा के एक छात्र ने पुलिस को जानकारी दी, जिसकी पुलिस अफसरों ने पीठ थपथपाते हुए पुरस्कृत करने के लिए बोल दिया था। इसका पता बदमाशों को लग गया। इसी कारण बदमाशों ने गुरुवार सुबह करीब 11 बजे खेकड़ा के एक डिग्री कालेज में पहुंचकर छात्र पर तमंचे से फायर झोंक दिया। गोली लगने से छात्र बाल बाल बच गया। बदमाश धमकी देते हुए फरार हो गए।वहीं सूचना पर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए जनपद में चेकिंग अभियान चलाया। एसपी नीरज कुमार जादौन ने एएसपी मनीष कुमार मिश्र, बागपत सीओ अनुज मिश्र, खेकड़ा सीओ युवराज सिंह व बड़ौत सीओ आलोक सिंह तथा बागपत व बड़ौत कोतवाली खेकड़ा, चांदीनगर, सिंघावली अहीर समेत कई थानों की पुलिस व पीएसी के साथ मिलकर बंदपुर के जंगल में कई घंटे कांबिंग की, डोन भी उड़ाया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। खेकड़ा थाना प्रभारी एनएस सिरोही का कहना है कि मुखबिरी के शक में बदमाशों ने कालेज में पहुंचकर फायर कर छात्र को धमकाया। छात्र की तहरीर पर आरोपित युवक सागर निवासी ग्राम बंदपुर व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
