अलीगढ़, । इगलास कस्बा के हाबूड़ा मुहल्ला निवासी एक नौ वर्षीय किशोरी की मुहल्ले के युवक ने ईंट से कुचल कर हत्या कर दी। देर रात्रि किशोरी का शव हाथरस रोड स्थित लकड़ी की टाल की पीछे पड़ा मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका आरोपित को पड़ोस के नाते मामा कहती थी। युवक किशोरी को कुरकुरे दिलाने के बहाने बुलाकर ले गया था। पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।कस्बा के हाबूड़ा मुहल्ला निवासी रामू रविवार को आलू बीनने के लिए गया था। देर सायं उसकी नौ वर्षीय बेटी संगीता को मुहल्ले का ही मनोज पुत्र जवाहर लाल अपने साथ कुरकुरे लेने के लिए बुलाकर ले गया। रामू घर पहुंचा तो बेटी घर पर नहीं थी। काफी देर बाद भी जब किशोरी घर नहीं पहुंची तो उसे तलाश करना शुरु किया। इस दौरान रात्रि करीब 11 बजे किशोरी का शव हाथरस रोड स्थित लकड़ी की टाल के पीछे खाली प्लाट में पड़ा मिला। किशोरी की ईंट से कुचल कर हत्या की गई थी। सूचना पर कोतवाल रिपुदमन सिंह भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं आरोपित मनोज को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। कोतवाल ने बताया कि घटना के संबंध में मृतका के पिता रामू की तहरीर पर मनोज के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।रामू पर चार बच्चे है। जिनमें दो बेटे व दो बेटियां है। मृतका तीसरे नंबर की थी। संगीता आरोपित को पड़ौस के नाते से मामा कहती थी। जब किशोरी घर से गायब हुई तो आरोपित युवक भी स्वजन के साथ उसकी तलाश में जुटा था। वह स्वजन को तलाश के दौरान घटना स्थल से दूसरे स्थानों पर लेकर घूमता रहा। जब स्वजन टाल के पीछे जाने लगे तो उसने वहां जाने से रोका था। मृतका की बहन ने संगीता को शाम के समय मनोज के साथ देखा था। शव मिलने के बाद उसने यह बात बताई तो लोगों ने मनोज को मौके पर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि आरोपित नशे का आदी है घटना के दौरान भी उसने नशा कर रखा था।
