बिजनौर, । छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में पुलिस ने इंजीनियिरंग कालेज के शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।बिजनौर में बीएसएनएल कार्यालय के समीप स्थित कुंवर सत्यवीरा कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट कालेज है। सोमवार को कॉलेज में इंजीनियिरंग की छात्राओं, अभिभावक और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था। शिक्षक ने छात्राओं के वाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजे थे। एक छात्रा को शादी का प्रस्ताव भेजा था। इसके मैसेज इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गए थे। हंगामा होने पर कॉलेज प्रबंधन ने शिक्षक अरशद फरीदी को निष्कासित कर दिया था। छात्रा के स्वजन ने तहरीर देने से इंकार कर दिया। मामला इंटरनेट मीडिया और चर्चा में आने के बाद मंगलवार शाम सिविल लाइन चौकी इंचार्ज पुष्पेंद्र की तहरीर पर छेड़छाड़ और आइटी एक्ट की धाराओं में अरशद फरीदी निवासी मोहल्ला चाहशीरी शहर कोतवाली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोप है कि शिक्षक ने अश्लील मैसेज भेजकर माहौल बिगाडऩे की कोशिश की। बुधवार को शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। शहर कोतवाल राधेश्याम ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …