Breaking News

लखनऊ जीआरपी क्यू आर टी टीम को मिली बड़ी सफलता माल सहित पांच अभियुक्त गिरफ्तार

 

जीआरपी चारबाग लखनऊ।

 

चेकिंग अभियान के दौरान जीआरपी की क्यू आर टी टीम के हत्थे चढ़े पांच शातिर अपराधी।जिनके कब्जे से 60000 हज़ार रुपये की कीमत का माल बरामद।इन अपराधों के ऊपर करीब 18 मामले लखनऊ जीआरपी में चार मामले आगरा के कैंट जीआरपी व एक मामला जीआरपी शज़हांपुर में दर्ज हैं।

 

लखनऊ जीआरपी चेकिंग अभियान के दौरान क्यू आर टी टीम के दरोगा विपिन कुमार सिंह की नजर पांच संदिग्धों पर पड़ी जब विपिन सिंह ने पांचो अभियुक्तों से पूछताछ की तो पांचों अभियुक्त हड़बड़ाहट में भागने लगे जीआरपी की क्यू आर टी टीम ने चारों ओर से घेरा बंदी कर मौके पर गिरफ्तार कर लिया।

 

जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त एक शातिर अपराधी है जिनके ऊपर करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज है इनको।एनईआर प्लेटफार्म नंबर 6 के पास पानी की टंकी से गिरफ्तार किया गाया है इन पांचों के पास से जामातलाशी में करीब 60000 हज़ार रुपये का माल बरामद हुआ है कई मोबाइल फोन है व कुछ ज्वैलरी भी बरामद की गई है।

 

पूछताछ में शातिरों ने अपनी निशानदेही पर बताया।

 

मुनीश बाबू उर्फ पप्पू यादव पुत्र महेंद्र पाल निवासी ऊंचा मोहल्ला नहर कोठी कस्बा व थाना फरीदपुर जिला बरेली उम्र42। पंकज सिंह पुत्र मुकुट सिंह यादव निवासी रामघाट रोड पीएसी के सामने तालसपुर कलाम थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़ उम्र27। मुकेश कुमार पुत्र महेंद्र पाल निवासी ऊंचा मोहल्ला नहर कोठी कस्बा थाना फरीदपुर जिला बरेली उम्र 23। सत्यवान पुत्र शिव कुमार निवासी मोहम्मद फर्रखपुर कस्बा हुआ था ना फरीदपुर जिला बरेली उम्र 28। फिलहाल पकड़े गए शातिर अपराधियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया हैI

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!