अतिक्रमण अभियान के तहत जोनल अधिकारी पर लगा आरोप, थाने पर की गई शिकायत
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आशियाना क्षेत्र के शारदा नगर योजना के रूचि खंड रविवार दोपहर नगर निगम जोन आठ द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया गया और फुटपाथ के कई दुकानदारों पर बुलडोजर चला क्षतिग्रस्त कर दिया इस अभियान दौरान जोनल अधिकारी पर अभद्र भाषा का उपयोग और जातिसूचक गालियां देने का आरोप भी लग गया | पीड़ित दुकानदारों ने स्थानीय आशियाना थाने पर लामबंद हो पुलिस से लिखित शिकायत की है | प्रियम क्रासिंग प्लाजा के सामने गुमटी रख डीजे बैंड की दुकान चलाने वाले सालेह नगर निवासी राजेंद्र प्रसाद धानुक का आरोप है कि उसने अपनी गुमटी एलडीए के एक निजी प्लाट में रखा हुआ था इसके बावजूद जोनल अधिकारी अजीत राय , देवी शंकर दुबे और सुमित मिश्रा प्रवर्तन टीम व थाने की पुलिस बल संग उसकी दुकान पर आये जिसपर उसने विरोध करते हुए अपनी दुकान को बचाने का प्रयास किया लेकिन नगर निगम के अधिकारी उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए जातिसूचक गालियां दे उसकी दुकान को जेसीबी से तोड़फोड़ दिया | इसी दुकान से उसके परिवार का भरण पोषण होता था | नगर निगम के इस कृत्य से फुटपाथ व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया और सारे दुकानदार एकजुट हो आशियाना थाने पहुँच गए और पुलिस से लिखित शिकायत किए है | दुकानदारों के आरोप और लिखित शिकायत पर आशियाना पुलिस मामले की जाँच में जुटी है |



