Breaking News

तेजाब और बम से किया घर में प्रधान पर हमला

 

प्रतापगढ़, । जनपद में सांगीपुर थाना क्षेत्र के पुरे कालू (मुरैनी) गांव में मंगलवार रात ग्राम प्रधान पर तेजाब और बम से हमला कर दिया गया। इस दौरान फायरिंग भी की गई। इस घटना से गांव में अफरातफरी मच गई। पुलिस का कहना है कि मौके पर जांच की गई तो घटना संदिग्ध लगी। फिलहाल छानबीन हो रही है।सांगीपुर थाना क्षेत्र के पूरे कालू (मुरैनी) प्रधान शिव बहादुर सिंह उर्फ नीरज सिंह के अनुसार मंगलवार रात लगभग एक बजे बरामदे के कमरे में खिड़की के पास वह सो रहे थे। बगल में दूसरी चारपाई पर नवजात बच्चे के साथ उनकी पत्नी सो रही थीं। इसी बीच कुछ लोग पहुंचे और मकान के चैनल गेट का ताला तोडऩे लगे। ताला नहीं टूटा तो गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। प्रधान की नींद टूटी और वह घर में अंदर की ओर भागे। इसी बीच हमलावरों ने खिड़की से अंदर कमरे में तेजाब की शीशियां व बम फेंककर हमला कर दिया। प्रधान के परिवार वाले छत से शोर मचाने लगे तो गांव के लोग दौड़कर पहुंचे। दबंग फायरिंग करते हुए भाग निकले। वहीं बमबाजी के साथ आगजनी की भी कोशिश की गई। घर वालों ने किसी तरह आग को बुझाया। सूचना पर सांगीपुर तथा उदयपुर से फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई। एसओ सांगीपुर तुषार दत्त त्यागी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों से पूछताछ की और फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से नमूने लिए।प्रधान शिव बहादुर सिंह उर्फ नीरज सिंह ने एसओ तुषार दत्त त्यागी तो घटनाक्रम की पूरी जानकारी दी। उन्हें कमरे के अंदर ले गए, जहां पर कपड़े जले हुए पड़े थे। वहीं एसओ का कहना है कि जांच में घटना संदिग्ध लग रही है। कमरे में और बाहर तेजाब व बम फूटने के कोई निशान नहीं मिले हैं। घटना की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उच्चाधिकारियों को इस घटना के बारे में बता दिया गया है। पीडि़त पक्ष की तरफ से तहरीर मिली है, उचित कार्रवाई की जाएगी।प्रधान शिवबहादुर सिंह व पूर्व प्रधान प्रदीप कुमार मिश्र के बीच चुनावी रंजिश की वजह से तनातनी चल रही है। पंचायत चुनाव के दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और फायरिंग हुई थी। कई लोग घायल हुए थे। इसमें दर्ज मुकदमे में पूर्व प्रधान प्रदीप मिश्र, उनके चचेरे भाई प्रसून तथा प्रशांत मिश्र को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। जो हाल ही में जमानत पर रिहा हुए हैं। पुलिस घटना की जांच में इस रंजिश को भी जोड़कर चल रही है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!