मेरठ,। मिल रोड स्थित मोहल्ला तिहाई में मंगलवार दिनदहाड़े बंद पड़े मकान पर बदमाशों ने धावा बोलकर करीब 25 तौले सोने-चांदी के जेवरात व दो लाख रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर गए। पीड़ित देर शाम घर पहुंचे तब मामले की जानकारी हुई। उक्त मामले में थाने पर तहरीर दी है।इंडियन बैंक के कर्मी रोहित कुमार का मकान मोहल्ला तिहाई स्थित कालोनी में हैं। मंगलवार वह ड्यूटी पर चले गए और उनकी शिक्षिका मां कालेज चलीं गयी। पिता बिजेंद्र मकान का ताला लगाकर दूसरे मकान पर चले गए। देर शाम जब वह वापस पहुंचे तो मकान के बाहरी गेट के ताले खुले हुए थे। जबकि कमरे में रखी सेफ भी खुली हुई थी और उसके लाकर में रखी करीब दो लाख रुपये की नकदी, सोने और चांदी के जेवर चोरी हो चुकी थी। सेफ के पल्ले लोहे की राड से मोड़े हुए थे। मौके पर दारोगा प्रदीप सिपाहियों के साथ पहुंचे लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लगा। उक्त मामले में पीड़ित ने करीब 15 लाख रुपये का नुकसान बताते हुए तहरीर दी है।वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर व फारेंसिक टीम बुलाकर बदमाशों तक पहुंचा जाएगा। उक्त मामले में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।