Breaking News

टप्पेबाजों ने उड़ाए वृद्धा के जेवर

 

 

लखनऊ, । अरे माता जी आप ज्वैलरी कैसे पनहकर चल रही हैं। कुछ देर पहले ही एक महिला की हत्या करके बदमाशों ने उसके जेवर लूट लिए हैं। इसके बाद से जो महिलाएं जेवर पहनकर निकल रही हैं उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है। अब आपका भी चालान कटेगा और जुर्माना वसूला जाएगा। विपुलखंड में मंंगलवार को ललिता यादव को यह भय दिखाकर खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले टप्पेबाज उनके जेवर ले उड़े। पुलिस ने ललिता की तहरीर दो टप्पेबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।इंस्पेक्टर गोमतीनगर केके तिवारी ने बताया कि मंगलवार सुबह ललिता मार्निंग वाक के लिए निकली थीं। इस बीच एक सतसंग केंद्र के पास पहुंची। वहां पर बाइक सवार दो युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उन्हें रोका दोनों ने कहा कि अरे माता जी कुछ देर पहले एक महिला की हत्या कर बदमाशों ने उसके जेवर लूट लिए। उसके बाद से इस मोहल्ले में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस सादे कपड़ों मेंं गश्त कर रही है। अधिकारियों ने आदेश दिए हैं कि अब जो भी महिला जेवर पहने दिखे उसका चालान करके जुर्माना वसूला जाए। आपको भी जुर्माना देना पड़ेगा। वृद्धा ने कहा, मुझे जानकारी नहीं थी इस बार छोड़ दीज‍िए, लेकिन टप्पेबाज नहीं माने।टप्पेबाजों ने उन्हेंं जेवर उतार कर रखने को कहा। वृद्धा ने अपनी सोने की चेन और अंगूठी उतारी। बदमाशों ने उसे एक कागज की पुड़िया में रखा और घर पर जाकर खोलने को कहा। वृद्धा ने घर पर जाकर पुड़िया खोली तो उसमें कंकड़ मिले। इसके बाद ललिता ने बेटे अजीत और घर वालों को जानकारी दी। घरवाले मौके पर पहुंचे तो वहां कोई नहीं मिला। टप्पेबाज जेवर लेकर भाग निकले। इंस्पेक्टर ने बताया कि अजीत की तहरीर पर अज्ञात टप्पेबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!