जीआरपी चारबाग
चारबाग जीआरपी के हत्थे चढ़े चार शातिर मोबाइल चोर
चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध लगने पर जीआरपी ने चोरों को चार मोबाइल फोन के साथ किया गिरफ्तार
चेकिंग के दौरान संदिग्ध लगने पर जीआरपी ने आठ नव नम्बर प्लेटफार्म के पास से किया गिरफ्तार। मोबाइल चोर जीआरपी को देख भागने की कोशिश कर ने लगे तभी तभी जीआरपी ने दोनों ओर से घेरा बंदी कर दौड़ा कर पकड़ लिया। चोरो के कब्जे से चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान चार मोबाइल चोरों को प्लेटफार्म नम्बर आठ व नव से गिरफ्तार किया गया है इन के कब्जे से चार चोरी के मोबाइल फोन बरामद किया गया है।पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना परिचय देते हुए बताया। पुष्पेंद्र कुमार 19 पुत्र विश्राम निवासी मनियारी पोस्ट अलीगंज माना बंधुआ कला जिला सुल्तानपुर, समलू 19 पुत्र स्व0 ढोंढे निवासी भाटन पुरवा थाना मटेरा जिला बहराइच,अली अहमद20 पुत्र खालिद निवासी भाटन पुरवा मेटरा जिला बहराइच, सचिव25 पुत्र मिट्टी लाल निवासी मनियारी पोस्ट अलीगंज थाना बंधुआ कला जिला सुल्तानपुर।फिलहाल चारो अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
