लखनऊ खबर दृष्टिकोण। एक्सयूवी कार सवार दबंगो द्वारा मामूली विवाद पर तीन भाइयो पर गाड़ी चढ़ा घायल कर देने व इलाज के दौरान एक भाई की मौत हो जाने के बाद स्थानीय अलीगंज पुलिस ने गाड़ी नंबर आधार पर भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलीगंज पुलिस टीम व डीसीपी उत्तरी क्राइम टीम गठित कर लगाया गया जिसमे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करते हुए थाना क्षेत्र से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया कर उनके पास से घटना में उपयुक्त एक्सयूवी गाड़ी व डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।
अलीगंज कोतवाली प्रभारी नागेश उपाध्याय ने बताया कि रविवार तड़के चाय की दुकान से पिकअप गाड़ी हटाने के विवाद में महिन्द्रा एक्स यूवी कार सवार दबंगो ने गुंडागर्दी करते हुए डाला चालक के घर तक पहुँच गए थे और अपनी गाड़ी से तीन भाइयो को घायल कर फरार हो गया थे घटना बाद गाड़ी की टक्कर से घायल दीपू गौतम पुत्र स्व महादेव गौतम की मौत हो गई थी और मृतक के दोनों भाई राकेश कुमार गौतम व मुकेश गौतम गंभीर रूप से घायल हो गया था। पीड़ित राकेश कुमार गौतम निवासी 538II/153 अहिबरनपुर सीतापुर रोड थाना अलीगंज की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या व हत्या का प्रयास समेत अन्य धाराओं व एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय थाना व डीसीपी उत्तरी की क्राइम टीम लगाया गया था वहीँ सोमवार को संयुक्त कार्यवाई में थाना क्षेत्र के त्रिकोणेश्वर मंदिर बंधा रोड शिवलोक से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से पुलिस को घटना में उपयुक्त एक्सयूवी महिंद्रा गाड़ी व डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। जिनके खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस की पूछताछ में तीनो ने अपना परिचय ऋषभ श्रीवास्तव पुत्र सुशील कुमार श्रीवास्तव निवासी 538क/338 श्रीपुरम त्रिवेणीनगर-3 थाना अलीगंज, अनुज गुप्ता पुत्र राजेश कुमार गुप्ता निवासी 538क/556/81 श्रीपुरम त्रिवेणीनगर-3 थाना अलीगंज लखनऊ व साहिल सोनकर पुत्र जय प्रकाश सोनकर निवासी पतौरागंज थाना मदेयगंज लखनऊ बताया है। पुलिस के मुताबिक साहिल सोनकर आपराधिक प्रवृत्ति का जिसके लखनऊ की विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज है।
