Breaking News

लखनऊ में तीन रेस्टोरेंट संचालकों पर FIR

 

लखनऊ, । शासन के निर्देश के बावजूद नाइट कर्फ्यू का पालन नहीं करने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही जारी है। गोमतीनगर थाने में समय सीमा समाप्त हो जाने के बाद भी रेस्टोरेंट में लोगों को खाना परोसने के आरोप में मधुरिमा होटल, कालिका हट और मनीष इटि‍ंग प्वाइंट के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। आरोप है कि तीनों रेस्टारेंट के संचालक रात 10 बजे के बाद भी होटल खोले हुए थे।कोरोना संक्रमण न बढ़े, इसके लिए मुख्यमंत्री ने रात में नौ बजे के बाद नाइट कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में सभी रेस्टारेंट संचालकों को नौ बजे तक प्रतिष्ठान बंद करने के लिए कहा गया है। लखनऊ पुलिस ने होटल संचालकों को इस बारे में अवगत भी कराया है। इसके बावजूद रेस्टारेंट संचालक मनमानी कर रहे हैं। आरोप है कि मंगलवार रात में चेकि‍ंग के दौरान मधुरिमा स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट में लोगों की भीड़ देखी गई। रात 10:30 बजे रेस्टोरेंट के बाहर गाडिय़ां खड़ी मिलीं। पुलिस के सवाल पर संचालक हरसद गुप्ता ने कहा कि नए उपभोक्ताओं को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। पहले से बैठे ग्राहकों को ही खाना मुहैया करा रहे हैं। संचालक ने नाइट कर्फ्यू का पालन नहीं करने की गलती स्वीकार की।हालांकि नियम का पालन नहीं करने के आरोप में दारोगा धनंजय सि‍ंह ने संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर, पत्रकारपुरम चौराहे के पास स्थित मनीष ईटि‍ंग प्वाइंट के मालिक रवि गौड़ और कालिका रेस्टोरेंट के मालिक मनोज कुमार भी नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करते पाए गए। इस पर दारोगा ने दोनों के खिलाफ कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन के आरोप में एफआइआर दर्ज कराई। इसके साथ ही गुडंबा थाने में चंद्रिका कैंटीन के मालिक दिवाकर दत्त के खिलाफ दारोगा गणेश सिंह ने नियमों का पालन नहीं करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!