फर्रुखाबाद, मोहम्मदाबाद कस्बे में स्थित भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा के कैश काउंटर से बुधवार दोपहर 4,40,870 रुपये चोरी कर लिए गए। दोनों सीसीटीवी कैमरे बंद करके वारदात को अंजाम दिया गया। घटना के चार मिनट बाद ही दोनों कैमरे चालू कर दिए गए। इससे जाहिर है कि चोरों ने महज चार मिनट में ही घटना की और निकल गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इटावा-बरेली हाईवे के पास भारतीय स्टेट बैंक की शाखा स्थित है। बुधवार दोपहर 1:55 बजे कैशियर ऋषभ कटियार खाना खाने के लिए काउंटर से उठ गए, लेकिन वह काउंटर में ताला लगाना भूल गए। 20 मिनट बाद कैश काउंटर पर पहुंचे तो कैश बाक्स खाली देखकर दंग रह गए। कैशियर के मुताबिक, बाक्स में 4,40,870 रुपये रखे थे, जो गायब हैं। चोरी की जानकारी जब अन्य बैंक कर्मचारियों को हुई तो खलबली मच गई। शाखा प्रबंधक रवि प्रताप सिंह के अवकाश पर होने की वजह से लेखाकार आलोक शुक्ला के पास प्रबंधक का चार्ज है। उन्होंने मामले की सूचना प्रबंधक को दी। बैंक पहुंचे प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी दिलीप कुमार बिंद, क्षेत्राधिकारी राजवीर ङ्क्षसह गौर भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कैशियर काउंटर और प्रबंधक कक्ष के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। तब पता चला कि दोपहर 1:56 से दो बजे तक कैमरे बंद मिले। कैमरे मानीटर से बंद किए गए, जबकि मानीटर शाखा प्रबंधक कक्ष में लगा है। घटना के दौरान प्रबंधक भी अपने कक्ष में नहीं थे। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि कैमरे की फुटेज में दो संदिग्ध दिख रहे हैं। उनकी पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जिस प्रकार घटना घटित हुई है, उससे साफ है किसी बैंक कर्मचारी की भूमिका है। गहनता से जांच की जा रही है। कैमरे किसी बैंक कर्मचारी ने ही बंद किए होंगे, ऐसी आशंका है। बैंक कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।