मोहनलालगंज लखनऊ
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज कस्बे से बेखौफ़ चोरों ने शुक्रवार की देर रात घर के बाहर खड़ी मारूती जेन कार को चोरी कर लिया शनिवार की सुबह को पीड़ित को जब उसकी कार खड़ी नहीं मिली तो उसने पुलिस को इसकी सूचना दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जाँच शुरू कर दी मोहन लालगंज निवासी अरूणेश अवस्थी ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि अपनी मारूती जेन कार यूपी 33 एच 3037 को वह विजय कानवेन्ट पब्लिक स्कूल मोहनलालगंज में खड़ी करता है। शुक्रवार को भी कार उसी स्थान पर खड़ी थी। लेकिन शनिवार सुबह को जब मैं अपनी गाड़ी लेने पहुँचा तो देखा कि मेरी मारूती कार अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा ने बताया अज्ञात चोरों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
