Breaking News

यूपी पीसीएस 2021 प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित

लखनऊ, । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस, एसीएफ-आरएफओ (सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा, सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी) 2021 प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने 694 पदों की भर्ती निकाली है। इन पदों के सापेक्ष मुख्य परीक्षा के लिए 7,984 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। वहीं, सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी के 16 पदों के सापेक्ष मुख्य परीक्षा के लिए 296 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार अपना यूपी पीसीएस प्रिलिम्स रिजल्ट 2021 को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर चेक कर सकते हैं।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 24 अक्टूबर 2021 को किया था। परीक्षा के बाद यूपीपीएससी ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए आधिकारिक अनौपचारिक ‘आंसर की’ 27 अक्टूबर को जारी की गई थी। आयोग ने उम्मीदवारों से इनके लिए उनकी आपत्तियों तीन नवंबर तक आमंत्रित किया था। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद प्रिलिम्स रिजल्ट 2021 की घोषणा कर दी गई है।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

error: Content is protected !!