सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण | बंथरा पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र से जमीन के नाम पर फर्जी दस्तावेज बना फर्जी व्यक्ति को जमीन का भूस्वामी बना बैनामा कर देने के मामले दर्ज मुकदमे में तीन वांछितों को गिरफ्तार किया है | जिनके खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है |
बंथरा थाना प्रभारी डा० आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि वर्ष 2022 में दर्ज जमीन के नाम पर धोखाघड़ी कर कब्ज़ा कर लेने के मामले विवेचना दौरान प्रकाश में आया कि मुकदमे में आरोपी कुलवीर सिंह यादव पुत्र स्व0 रामलखन यादव निवासी 83 ग्राम अनौरा पोस्ट अमौसी तहसील सरोजनीनगर, सचिन साहू पुत्र सन्तोष कुमार साहू निवासी ग्राम अनौरा पोस्ट अमौसी तहसील सरोजनीनगर एवं जितेंद्र कुमार पुत्र स्व0 राजाराम पाल निवासी मुल्लाही खेडा पोस्ट चन्द्रावल तहसील सरोजनीनगर जिला लखनऊ ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर किसी अन्य को फर्जी भूस्वामी बना कर जमीन को बैनामा किया गया है जिसपर मुकदमे में वांछित तीनो आरोपियों को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है |