Breaking News

कोरोना महामारी से लड़ाई में चिकित्सकों का रोल अहम – राष्ट्रपति

 

 

लखनऊ, । उत्तर प्रदेश के पहले आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान संजय गांधी पीजीआइ का शुक्रवार को 26वां दीक्षा समारोह है। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के दीक्षा समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द हैं। यूपी यात्रा के दूसरे दिन राष्ट्रपति इस कार्यक्रम में पत्नी सविता कोविन्द के साथ पहुंचे। उन्होंने समारोह स्टूडेंट्स को उपाधियां भी दी। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की।दीक्षा समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने कहा कि दशक से भी कम समय में संजय गांधी पीजीआइ ने चिकित्सा शिक्षा में अपनी धाक जमाई है। मेडिकल कैटेगरी में एनआईआरएफ रैंकिंग में पांच आना इसकी खास उपलब्धि का परिचायक है। अब उत्तर प्रदेश के साथ दूसरे राज्यों के लोगों को भी इलाज के लिए दिल्ली पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ाई में चिकित्सकों का रोल अहम रहा है। यहां लैबोरेटरी ने 30 जिलों में 20 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किया। अभी कोविड से जंग अभी जारी है। मास्क एंड सोशल डिस्टेंस फर्स्ट लाइन बचाव है। वैक्सीनेशन सबसे बेहतर बचाव होगा। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने कहा कि टेलीमेडिसिन में यह संस्थान पायनियर रहा है। रिसर्च के अलावा मरीजों के इलाज में भी संस्थान का अहम योगदान है। अब समय आ गया है कि प्रदेश के अन्य मेडिकल कालेज को भी इसी लायक बनाया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में कई मेडिकल कालेज खोल रहे हैं, उनको बनाने में यह संस्थान सहयोग कर सकता है। उन्होंने कहा कि जो बीमार है और उपचार ले रहे हैं, उनके लिए डाक्टर एंजिल (देवदूत) से कम नहीं हैं। आप लोग लखनऊ या यूपी तक सीमित न रहे, आपकी जरूरत देश व दुनिया को भी है।शोध के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट कार्य के लिए संकाय सदस्य व शोधकर्ता को क्रमश: प्रोफेसर एसआर नायक पुरस्कार व प्रोफेसर एस एस अग्रवाल पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। प्रोफेसर एसआर नायक पुरस्कार एंडोक्राइन सर्जरी के प्रोफेसर और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर गौरव अग्रवाल को प्रदान किया जायेगा। एण्डोक्रिनोलाजी विभाग के संगम रजक को प्रोफेसर एसएस अग्रवाल पुरस्कार दिया जाएगा। डाक्टर पंक्ति मेहता( क्लीनिक इम्यूनोलाजी) को सर्वोत्कृष्ट डीएम विद्यार्थी और डाक्टर सितांगशु काकोटी (यूरोलाजी) को सर्वोत्कृष्ट एमसीएच विद्यार्थी के तौर पर प्रोफेसर आर के शर्मा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।संस्थान के 116 विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों में डी एम (40), एम सी एच (18) , पीडीएएफ( 10), एमडी (33), पीएचडी( 2) एमएचए (5) व बीएससी नर्सिंग ( 8) को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। इस दौरान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आर के धीमन संस्थान के पिछले एक वर्ष की गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करेंगे। दीक्षांत समारोह कोविड प्रोटोकोल को ध्यान में रखते हुए हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जाएगा, जहां कुछ विशिष्ट अतिथियों व वरिष्ठ प्रोफेसर के अतिरिक्त संस्थान परिवार के सदस्य वर्चुअल प्रतिभागिता करेंगें।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

error: Content is protected !!