मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनी वैक्सीन की किल्लत के बीच शुक्रवार को भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनलालगंज पर बड़ी संख्या में लोग टीका लगवाने पहुंचे सुबह नौ बजे से ही भीड़ बढ़ने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ीं लेकिन जिम्मेदार मूकदर्शक बने रहे।राजधानी लखनऊ के मोहन लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण कराने आए लोगों ने सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ाई ज्यादातर लोगों को चेहरे पर मास्क नहीं थे वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर सोशल डिस्टेंस की धज्जिया उड़ती रही लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रशासन मूकदर्शक बना रहा।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने से दूर जिम्मेदार अफसर तमाशबीन बने रहे कोविड महामारी से बचाव के लिए जिले भर के सामुदा यिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीका करण अभियान संचालित किया जा रहा है और 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है कोरोना टीकाकरण कराने के लिए शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण कराने पहुंचे लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज प्रशासन के बदइंतजामी के चलते लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा सुबह से लाइन में लगे लोगो का दोपहर तक भी नम्बर नही आया लोग घंटो तक अपनी बारी का इंतजार करते रहे वहीँ टीकाकरण के लिए पहुंचे लोगो ने भी एक-दूसरे से पहले निकलने की होड़ में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आए अधिकतर लोगों ने मास्क तक नहीं पहन रखा था।