सूचना पाकर मौके पर पहुंची कृष्णा नगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,
आलमबाग।
कानपुर रोड स्थित लोकबंधु अस्पताल में शुक्रवार सुबह एक युवक अपनी मृतक पत्नी का शव अस्पताल परिसर में छोड़कर फरार हो गया। वहीं अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची स्थानीय कृष्णा नगर पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित लोकबंधु अस्पताल में शुक्रवार सुबह एक युवक अपनी पत्नी को
मृत्यु अवस्था में छोड़कर फरार हो गया है। मृतक महिला की पहचान 40 वर्षीय सुधा पत्नी राम आसरे निवासी रेलवे टूटी कालोनी थाना मानक नगर के रूप में हुई है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
