खबर दृष्टिकोण |
सरोजनीनगर । बिजनौर थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक अधेड़ महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक बिजनौर स्थित घसियारी मोहल्ले में रहने वाली गड्डी (50) बुधवार रात घर से बाहर टहलने के लिए निकली थी। कुछ देर बाद वापस घर पहुंचते ही वह अचानक गश खाकर जमीन पर गिर पड़ी। उसे बेसुध हालत में देख पति राजकुमार ने आनन फानन सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पहुंचे ही चिकित्सकों ने गुड्डी को मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि हार्ट अटैक से गुड्डी की मौत हुई है।