जाह्नवी इंफ्रा डेवलपर्स कंपनी के निदेशक समेत 10 पर मुकदमा
लखनऊ, । बलिया निवासी भरत यादव को प्लाट दिलाने के नाम पर 13.90 लाख रुपये ठग लिए गए। भरत ने इस मामले में ठगी करने वाली जाह्नवी इंफ्रा डेवलपर्स कंपनी के निदेशकों और एजेंट समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।इंस्पेक्टर गाजीपुर ने बताया कि भरत यादव यहां इस्माइलगंज में रहते हैं। उन्होंने बताया कि प्लाट के लिए उनसे विकल्पखंड स्थित जाह्नवी इंफ्रा डेवलपर्स रियल स्टेट कंपनी के एजेंट ने उनसे संपर्क किया। कंपनी ने प्लाटिंग स्कीम के बारे में जानकारी दी। प्लाट दिखाया पसंद आने पर उसे बुक करा लिया। 16 लाख रुपये में प्लाट तय हुआ। कंपनी को कई किस्तों में 13.90 लाख रुपये दिए गए। रुपये मिलने के बाद कंपनी के लोगों ने प्लाट की रजिस्ट्री नहीं की। रजिस्ट्री के लिए कहा तो टाल मटोल करने लगे। विरोध पर धमकी दी। कंपनी के दफ्तर पहुंचे तो वहां पर ताला लगा मिला। इसके बाद कंपनी के निदेशक राजीव विश्वकर्मा, मुकेश विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा के अलावा विनोद, बासुदेव, उमेश, सुशील, राहुल राय और सावित्री के खिलाफ तहरीर दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
