Breaking News

बदमाशों ने महिलाओं से छेड़छाड़ के बाद की मारपीट

 

 

कानपुर देहात, मंगलपुर क्षेत्र के एक गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने महिलाओं से छेडख़ानी व मारपीट करने के साथ ही घर से भगाने का आरोप लगाया। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने हैंडपंप लगवाने को लेकर मारपीट की बात कही और घर से भगाने के आरोप से इन्कार किया। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठाकर मामला शांत कराने की कोशिश की। एक पक्ष ने छेडख़ानी, मारपीट, तोडफ़ोड़ व अन्य धाराओं में 11 पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। मंगलपुर थाना के एक गांव निवासी एक युवक ने बताया कि वह किसी दूसरे व्यक्ति के साथ सोमवार रात को घर के बाहर थे। महिलाएं घर में आटा निकालने गई थीं आरोप है कि उसी समय गांव के ही नरेश, हरपाल, वीरेंद्र, गजेंद्र,राजेंद्र, अमित, मोहित, अजय पाल, दीपक, जीवन व धर्मपाल महिलाओं से आकर छेड़छाड़ करने लगे। जब विरोध किया तो उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी और घर में रखा सामान तोड़ दिया और मकान का छप्पर भी गिरा दिया। उन सभी को घर से भगा दिया गया और वह गांव के बाहर खेत में तिरपाल व तंबू डालकर रहने को मजबूर हो गया। वहीं, नरेश पक्ष के लोगों ने बताया कि सभी लोग एक ही समाज के हैं और सरकारी हैंडपंप उनके घर के सामने लग रहा। दूसरा पक्ष अपने घर के सामने हैंडपंप लगवाना चाह रहा इसे लेकर ही दोनों तरफ से विवाद हुआ था। घर से भगाने का आरोप गलत लगाया जा रहा। सभी के पक्के मकान है तो आखिर कैसे उनके घर से भगाकर हम रह लेंगे। वहीं बुधवार को पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को बैठाकर समझाया कि विवाद न करें और पहले की तरह प्यार से रहें। एएसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि आपस में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था इस पर एक पक्ष खेत में जाकर रूका था। छह को गिरफ्तार किया गया है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!