*खबर दृष्टिकोण*
*रिपोर्ट मो० अहमद चुनई*
पुरवा- उन्नाव: संदिग्ध अवस्था में महिला का शव फांसी के फंदे से लटका मिला जिसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया!
मिली जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव वजीरखेड़ा मजरे बहरौरा बुजुर्ग से सम्बन्धित है जहां प्रकाश लोधी कानपुर में पल्लेदारी का कार्य करता है।घर पर 32 वर्षीय पत्नी केशकली दो बच्चों के साथ रहती थी। बुधवार शाम केशकली बेटे प्रियांशु को नजदीकी बजार सब्जी लेने ग्राम भगत खेड़ा भेजा था।जबकि बेटी खुशबू दरवाजे पर खेल रही थी।थोड़ी देर बाद प्रियांशु सब्जी लेकर वापस लौटा तो मां केशकली को कमरे की छत में लगे कुंडे में रस्सी के सहारे लटका देख उसके होश उड़ गए।बेटे प्रियांशू के शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े ग्रामीणों की मदद से फंदे से नीचे उतारकर स्थानीय सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।बेटे प्रियांशु ने बताया कि गांव का ही गोपाल सुबह घर आया था। जहां मां के साथ मारपीट की थी।बेटे ने गोपाल पर मां को हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।केशकली की मौत से बेटे प्रियांशु,बेटी खुशबू बेहाल रही।
कोतवाल अमरनाथ यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।