महराजगंज, । महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के मदर मरियम स्कूल पर बच्चों को पढ़ने के लिए कार से छोड़ने जा रहे दूसरे पति व दो बच्चों का कुछ लोगों ने असलहे के बल पर बुधावार की सुबह साढ़े आठ बजे के करीब अपहरण कर लिया। दो गाड़ियों से आए 12 की संख्या में बदमाश तीनों को लेकर नौगढ़ की तरफ लेकर फरार हो गए। दिन दहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बच्चों की मां तरन्नुम अहमद ने गोरखपुर निवासी तलाकशुदा पति सउद अहमद पर अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस से गुहार लगाई है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पड़ोसी सिद्धार्थनगर पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है।पुलिस को दिए गए तहरीर में पीड़िता तरन्नुम अहमद ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व उसका पहले पति से तलाक हो चुका है। अब वह अपने मायके काेल्हुई में गोरखपुर निवासी दूसरे पति समद फराज के साथ रहती है। बुधवार को उसके दूसरे पति समद बच्चों मु. अहमद व बेटी श्रीद्धा फातिमा को स्कूल छोड़ने कार से जा रहे थे । अभी वह घर से चंदनपुर स्कूल के पास पहुंचे ही थे कि पहला पति अपने समर्थकों के साथ गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया, और असलहे के बल पर दोनों बच्चों व दूसरे पति समद को अपने साथ लाए दो गाड़ियों में लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई ।
