लखनऊ खबर दृष्टिकोण। कैंट थाना क्षेत्र में बेख़ौफ़ चोरो ने परिवारीजन के सो जाने पर घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़ घर में घुस आलमारी से कीमती गहने व हजारो रूपये नगदी चोरी कर ले गए। सुबह सोकर उठने पर परिजनों को घर में चोरी की जानकारी हुई जिसकी शिकायत कंट्रोल नंबर पर कर स्थानीय पुलिस से की है। पुलिस अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कैंट थाना क्षेत्र के सरांय अर्जुनगंज निवासी धीरज गुप्ता पुत्र चन्द्रपाल गुप्ता के मुताबिक वह लोग गुरुवार रात्रि में करीब 02.00 बजे उसके परिजन खाना खाकर सोने चले गये इस दौरान अज्ञात चोर द्वारा घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अन्दर बेडरूम में रखे आलमारी से लॉकर का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के कीमती जेवरात व दस हजार रूपये नगद चोरी कर लियागया। आलमारी की चाभी आलमारी के बैग में रखी थी, उसी से उक्त चोरों ने लॉकर खोला है। सुबह तड़के जब उनकी माँ सोकर उठी तो देखा कि दरवाजे का
ताला टूटा हुआ है और घर में सारा सामान बिखरा पड़ा है। जिस पर अन्य परिवारीजनों को घर में चोरी की जानकारी दी। वहीँ पीड़ित ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सुचना दे स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
