खबर दृष्टिकोण लखनऊ | अमीनाबाद पुलिस टीम ने मंगलवार को थाना क्षेत्र से दो टप्पेबाज महिला चोरो को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे चोरी का सामान बरामद हुआ है | पुलिस टीम ने शातिर महिलाओ के खिलाफ कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है |
अमीनाबाद थाना प्रभारी सुनील कुमार आजाद ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को झंडे वाला पार्क के पास दो महिला चोरो को गिरफ्तार किया गया है जो भीड़भाड़ का लाभ उठाकर एवं रिक्शे पर जा रही अकेली महिलाओ के कीमती सामने की चोरी कर भीड़ में ग़ुम हो जाती थी | दोनों महिलाओ ने सोमवार को बैटरी रिक्शा से जा रही रानी महल रकाबगंज निवासी बिना राजपूत का
छोटा सा पर्स जिसमे लाल धागे मे लगा हुआ एक छोटा सा गणेश जी का सोने का लोकेट, सोने का एक छोटा सा कुण्डा नग लगा हुआ, एक मंगल सूत्र का टूटा हुआ लाकेट सोने का व छोटे पर्स मे रखे हुये एवं ढाई हजार रुपया रखा हुआ था चोरी कर लिया था जिसका मुकदमा स्थानीय थाने पर दर्ज है | शातिर महिलाओ के कब्जे से महिला का चोरी किया गया सामान बरामद हुआ है | जिसपर दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है |