*खबर दृष्टिकोंण*
*रिपोर्ट मो०अहमद चुनई*
पुरवा-उन्नाव: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरी की घटना के आरोपी को गिरफ्तार किया है
प्राप्त विवरण के अनुसार मामला जनपद के थाना असोहा क्षेत्र से सम्बन्धित है जहां शनिवार को प्रभारी निरीक्षक निखलेश कुमार ने मुखबिर को सूचना से प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के शंकरखेड़ा तिराहे से सोनार की दुकान से चोरी का आरोपी भागने की फिराक में वाहन की तलास में रोड पर खड़ा है यदि समय रहते उसको न पकड़ा गया तो कहीं सुदूर निकल जायगा जहां थाना प्रभारी ने एस आई मुनीश को अवगत कराया एस आई मुनीश ने तत्काल मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर मय हमराही फोर्स के पहुचें तभी आरोपी युवक पुलिस को आता देख छिपने का प्रयास करने लगा जहां पुलिस ने धर दबोचा पकड़े गये युवक से जब नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सूरज पुत्र रामबाबू निवासी ग्राम जबरेला बताया!
जहां जरुरी लिखापढ़ी कर अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया जहां न्यायलय ने पुलिस अभिरक्षा में आरोपी को जेल भेज दिया गया। बताते चले की बीती 23 अक्टूबर की रात थाना क्षेत्र के जबरेला निवासी दीपक सोनी की जबरेला चौराहे पर ज्वैलर्स की दुकान हैं। उसी मे रात चोरी का प्रयास किया गया लेकिन गांव वालों के आ जाने से चोरी नहीं हो सकी थी लेकिन शटर तोड़ दिया गया था। दीपक की तहरीर पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गयी थी।
एसओ निखलेश कुमार ने बताया की सूरज को पकड़कर न्यायालय मे पेश किया गया जहां से जेल भेजा गया हैं।
